Thursday, December 21, 2023

परीक्षा की घड़ी

आगे परीक्षा  की घड़ी आ रही है,
 दिल को मेरे घबरा रही है, 
बड़ी ही चिंता सता रही है ,
आगे परीक्षा की घड़ी आ रही है।।

देख कर परीक्षा की तारीखों को मुख से निकला है हाय राम 
बस पढ़ने की ही चिंता
 मन ही मन सता रही है 
ए भाई  आगे परीक्षा की घड़ी आ रही है।।

रिश्तेदारों से भी दूरी बना ली, अतिथि देवो भव की गरिमा ही मिटा ली
अंक कम ना हो जाए हमारे बच्चे के
 बस यही चिंता सता रही है।।
 ए भाई आगे परीक्षा की घड़ी आ रही है।।


Ms. Rachna Verma
SHIPS

1 comment:

*Expectations vs reality*

Expectations and reality are two entities that often collapse,leaving us disappointed, frustrated or even devastated. We all have Expectatio...