Tuesday, September 26, 2023

अभ्यास और प्रयास

महान व्यक्ति की सफलता में  99 प्रतिशत श्रम और एक प्रतिशत प्रतिभा शामिल होती है  । जिस प्रकार लगातार धरती खोजते रहने से पानी  मिल जाता है, उसी प्रकार  लगातार अभ्यास और प्रयास करते रहने से मनुष्य को सफलता मिल ही जाती है। कामयाब व्यक्तियों के लिए ठीक ही कहा जाता है कि उठकर गिरना, गिरकर उठना और फिर चलते रहना ही ज़िन्दगी है, और इसी तरह उन्होंने अपनी मंज़िलें प्राप्त कर ली। एक व्यक्ति को अपनी मंजिल पाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील और अभ्यास करते रहना चाहिए। व्यक्ति लगातार प्रयास के बल पर ही सफलता को प्राप्त कर सकता  है। गणित एक कठिन विषय है और अभ्यासके बिना अधूरा है । कठिन से कठिन प्रश्न का उत्तर भी विद्यार्थी अभ्यास द्वारा सफलता से प्राप्त कर लेता है। इसलिए किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए अभ्यास हो प्रयास दोनों का ही होना आवश्यक है इनमें से किसी एक की कमी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता को कभी ला नहीं सकती।

कबीरदास जी की ये पंक्तियाँ अभ्यास और प्रयास के कथन को उचित ठहराती है-

करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर पड़त निसान।। 

 रचना वर्मा

2 comments:

  1. एक व्यक्ति सफलता तभी हासिल कर सकता है अगर वो नियमित रूप से अभ्यास करता है।

    ReplyDelete

*Social media in child's life*

Social media has become an integral part of children's lives, shaping their social interactions, self-expression, and worldview. On the ...