Wednesday, August 23, 2023

मिशन चंद्रयान !

मिल ही  गई राखी,
 मेरे मामा को आज 
भेजी है जो माँ ने  प्रेम से,
 विक्रम के साथ ।
देखो विक्रम!
उतरना हल्के पांव, मामा के आंगन।
और  फिर सौंप देना यह रक्षा सूत्र मामा के हाथ।
पाँव छू कर फिर मामा के
 जोर से कहना
 "मामा मैं आ गया।"
मामा फिर 
लगा कर गले तुझको
सच में यही कहेगा,
"पूरी दुनिया से मिला हूँ मैं 
पर तुझ से मिल कर 
मजा आ गया।"🇮🇳

Rachna Verma
SHIPS

1 comment:

*Expectations vs reality*

Expectations and reality are two entities that often collapse,leaving us disappointed, frustrated or even devastated. We all have Expectatio...