लोग हमेशा संदेह और चिताओं में ही घिरे रहते हैं। हम अपने बीते हुए कल से बहुत कुछ सीख सकते हैं। कई बार हमने भूतकाल में बहुत सारी सफलताएंँ प्राप्त की है, पर कुछ हालात के कारण वर्तमान में आप उन सफलताओं को प्राप्त नहीं कर पाए लेकिन जो भूतकाल में की गई सफलताओं ने ही आपको एक अजीब एक असीमित खुशी दी होती है जिसे आप कभी भी भूल नहीं सकती तो हमेशा इस सफलताओं को याद करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाएंँ क्योंकि कई बार हमारा आत्मविश्वास इतना कम होता है कि हम सिर्फ़ अपने बारे में ही सोचते हैं लेकिन दुनिया से डरते हैं । हम दूसरे लोगों पर ध्यान बंद कर देंगे तो अपने आप ही हमारे में आत्मविश्वास आना शुरू हो जाएगा तब आप समझ जाओगे कि हमारे में आत्मविश्वास क्या होता है, और दुनिया में क्या कर सकते हैं क्योंकि आत्मविश्वास से सफलता मिलती है और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसीलिए तो कहते हैं खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था, फिर कितनी हो बाधा मिल जाता है रास्ता।
धन्यवाद
Kawaljit Kaur
SHIPS
No comments:
Post a Comment