Wednesday, October 11, 2023

आत्मविश्वास

आत्म विश्वास का अर्थ है आपने अपने आप को अपना लिया है। आप जैसे हैं, उसमें खुश हैं। जब मन शांत होता है तो आपका जीवन भी स्थिर हो जाता है। आप प्रत्येक परिस्थिति में सजग और सूचेत रहने लगते हैं। इसलिए आत्मविश्वास वह शक्ति  है जो सफलता की राहों में आने वाली अड़चनों, कठिनाइयों और परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को शक्ति प्रदान करती है क्योंकि कहते हैं _ "जो भी करना खुद के दम पर करना क्योंकि खुद के दम पर रचा गया इतिहास दुनिया याद रखती है।" इसलिए हमें अपने आप को साबित करने के लिए किसी दूसरे के सहारे की जरूरत नहीं है हम अपने बल पर बहुत कुछ कर सकते हैं पर शर्त यह है कि हमारे अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। क्योंकि अगर आत्मविश्वास की कमी हो तो
लोग हमेशा संदेह और चिताओं में ही घिरे रहते हैं। हम अपने बीते हुए कल से बहुत कुछ सीख सकते हैं। कई बार   हमने भूतकाल में बहुत सारी सफलताएंँ प्राप्त की है, पर कुछ हालात  के कारण वर्तमान में आप उन सफलताओं को प्राप्त नहीं कर पाए लेकिन जो भूतकाल में की गई सफलताओं ने ही आपको एक अजीब एक असीमित खुशी दी होती है जिसे आप कभी भी भूल नहीं सकती तो हमेशा इस सफलताओं को याद करके अपना आत्मविश्वास  बढ़ाएंँ क्योंकि कई बार हमारा आत्मविश्वास  इतना कम होता है कि हम सिर्फ़ अपने बारे में ही सोचते हैं लेकिन दुनिया से डरते हैं । हम दूसरे लोगों पर ध्यान बंद कर देंगे तो अपने आप ही हमारे में आत्मविश्वास आना शुरू हो जाएगा तब आप  समझ जाओगे कि हमारे में आत्मविश्वास क्या होता है, और दुनिया में क्या कर सकते हैं क्योंकि आत्मविश्वास से सफलता मिलती है और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसीलिए तो कहते हैं खुद पर हो विश्वास और  कर्म पर हो आस्था, फिर   कितनी हो बाधा  मिल जाता है रास्ता।

धन्यवाद

Kawaljit Kaur
SHIPS


No comments:

Post a Comment

*Social media in child's life*

Social media has become an integral part of children's lives, shaping their social interactions, self-expression, and worldview. On the ...